एमपी वेदर। ठंड का मौसम नवंबर माह शुरू हो गया है, लेकिन मौसम में बदलाव लगातार देखा जा रहा है। मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है, उसके तहत मौसम में बदलाव के बीच धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी, बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होगी। 48 घंटों के दौरान इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ दो लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है, इससे मौसम में बदलाव हो रहा है।
बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है, उसके तहत 3 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जिसका असर 5-6 नवंबर से देखने को मिलेगा। हवाओं का रूख बदलने से ठंडी उत्तरी हवाएं चलेंगी और रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में तेजी आएगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने का अनुमान है। एमपी में इसका 48 घंटे के बाद असर देखने को मिलेगा। उत्तरी हवाएं चलने से दिन में भी पारा लुढ़क सकता है।
