Chanakya Niti Important Points: सनातन धर्म में कई प्रकार के शास्त्र और तथ्य लिखे गए हैं । इन शास्त्रों के अनुसार प्रकृति हमें अच्छी और बुरी दोनों ही घटनाओं के संकेत पहले से ही दे देती है । हालांकि कई लोग इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं परंतु ऐसा नहीं है। हमारे आसपास होने वाली यह घटनाएं हमें पहले से ही कुछ विशेष संकेत देने के लिए ही घटित होती हैं इसी बात को स्वयं आचार्य चाणक्य ने भी सत्य बताया है।

कौन है आचार्य चाणक्य क्या कहती है उनकी नीति?
आचार्य चाणक्य भारत के एक महान कूटनीतिज्ञ, राजनीतिकज्ञ और अर्थशास्त्री थे। उन्होंने अपनी किताब चाणक्य नीति में स्पष्ट किया है की प्रकृति कई प्रकार के संदेश हमें देती है जिसका लाभ उठाते हुए हम संकट को टाल सकते हैं । आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसे संकेतों का विवरण भी लिया है जो आने वाले संकट की तरफ इशारा करते हैं । आईए जानते हैं यह संकेत किस प्रकार के हो सकते हैं
संकट आने से पहले मिलने वाले संकेत
मधुमक्खी का छत्ता : यदि आपके घर के आसपास मधुमक्खियां छत्ता बनाना शुरू कर चुकी है तो मान लीजिए यह एक अशुभ संकेत है। मधुमक्खी का छत्ता इस बात की ओर से इशारा करता है कि आपके घर पर जल्द ही स्वास्थ्य संकट आने वाला है।
अचानक से तुलसी का सूखना : यदि आपके घर की तुलसी बिना किसी कारण के सूखने लगी है तो इसका अर्थ है कि आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगी है और इस नकारात्मक ऊर्जा की वजह से आपके घर पर बड़ा संकट आने वाला है।
कांच का टूटना : यदि आपके घर में बार-बार कांच के बर्तन ,आईना इत्यादि वस्तुएं टूट रही है तो यह किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा करता है।
पूजा पाठ में मन ना लगना : यदि आपके घर में अब पूजा पाठ के रीति रिवाज कम होने लगे हैं अथवा आपका स्वयं का मन पूजा पाठ में नहीं लगता तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपके घर पर दरिद्रता और कंगाली आने वाली है।
घर में बहुत सारी छिपकलियों का दिखना : घर में अचानक से बहुत सारी छिपकलियाँ दिखना भी अशुभ संकेत माना जाता है । अचानक से बहुत सारी छिपकलियाँ इस बात की ओर इशारा करती है कि आपके घर के लोगों के बीच में अनावश्यक तनाव बढ़ने वाला है । साथ ही घर का ऐश्वर्या और धन-धान्य भी समाप्त होने वाला है।
पालतू पशु की मौत : घर में पालतू पशु की मृत्यु भी अशुभ संकेत माना जाता है । पालतू पशु की मृत्यु इस बात का संकेत देती है कि आपके घर में अब संकटों का पहाड़ टूटने वाला है।