Chanakya Niti For Couples: चाणक्य महान राजनीतिज्ञ ,अर्थशास्त्री और दार्शनिक थे। इन्होंने अपने जीवन में चाणक्य नीति जैसे बहुमूल्य ग्रंथ की भी रचना की है। इस ग्रंथ में विभिन्न मानवीय मूल्य को लेकर विस्तारित व्याख्या की गई है जिससे आज भी लोगों को विभिन्न पहलुओं पर शिक्षाएं प्राप्त होती है। चाणक्य द्वारा लिखित इस चाणक्य नीति में प्रेम और वैवाहिक जीवन को लेकर भी विस्तारित रूप से चर्चा की गई है जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है की शादी से पहले यदि महिला को किसी पुरुष को परखना है तो कौन से गुण देखना आवश्यक है?(chanakya niti for marriage)

चाणक्य ने जीवनसाथी चुनने के लिए कौनसे गुण बताए है(qualities of ideal male)?
जी हां, किसी भी पुरुष को परखने के लिए कुछ विशेष गुण देखना अनिवार्य होते हैं क्योंकि ऐसे पुरुष ही सफल वैवाहिक जीवन की नींव रख पाते हैं(happy married life).पुरुषों के यह विशेष गुण प्रेम और वैवाहिक जीवन के बीच सामंजस्य बनाए रखते हैं जिसकी वजह से सशक्त और सुखद दांपत्य जीवन प्राप्त होता है। आईए जानते हैं चाणक्य के अनुसार ऐसी कौन से गुण है जो एक पुरुष को आदर्श प्रेमी और जीवनसाथी बनाते हैं?
ईमानदारी और वफादारी : यदि पुरुष अपने काम को लेकर ईमानदार हैं तो ऐसे पुरुष अपनी पत्नी और प्रेमिका के प्रति भी ईमानदार रहते हैं।यह कभी भी अपने जीवनसाथी को धोखा नहीं देते जिसकी वजह से इनका रिश्ता हमेशा स्थिर और मजबूत होता है।
महिलाओं का सम्मान: ऐसे पुरुष जो महिलाओं का सम्मान करते हैं वह हमेशा अपने प्रेमिका या जीवनसाथी को प्रसन्न रखते हैं क्योंकि महिलाएं अधिकतर भावनात्मक जुड़ाव महसूस करती हैं ऐसे में महिलाओं को यदि पारस्परिक सम्मान दिया जाए तो रिश्ते और ज्यादा मजबूत होते हैं।
और पढ़ें: Chanakya Niti For Friendship: दोस्ती में नहीं खाना है धोखा तो ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान
सुरक्षा का भाव: ऐसे पुरुष साथी जो अपनी जीवन संगिनी या अपनी महिला मित्र की सुरक्षा करते हैं और उन्हें संरक्षण प्रदान करते हैं वे विश्वास के पात्र बन जाते हैं। ऐसे पुरुष अपनी पत्नी और प्रेमिका को दूसरों से सुरक्षा देते ही हैं साथ ही खुद भी उनके लिए कभी खतरा नहीं बनते।
बातें सुनने वाला: ऐसे पुरुष जो अपनी पत्नी या प्रेमिका की बातें ध्यान से सुनते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं वे हमेशा अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं।क्योंकि रिश्ते में संवाद बहुत ज्यादा जरूरी होता है ऐसे में बातों को ध्यान से सुनने वाला पुरुष कभी भी रिश्तो को टूटने नहीं देता।
अहंकार से दूर रहने वाला: ऐसे पुरुष जिनके लिए अहंकार बिल्कुल भी मायने नहीं रखता जो मेल ईगो से कोसों दूर है ऐसे पुरुष महिलाओं को हमेशा प्रसन्न और संतुष्ट रखते हैं क्योंकि ऐसे पुरुष गलती होने पर माफी मांगने में संकोच नहीं करते और तारीफ करने में भी सदैव आगे होते हैं।