भारतीय टीम ने दूसरा खिताब 2013 (CHAMPIONS TROPHY) में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर जीता था
19 फरवरी के चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) का आगाज हो रहा है। जिसमें दुनिया भर की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत समेत कई टीमें टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम इसमें प्रमुख दावेदार है। कैसे, तो आइये जानते है आंकड़ों के जरिए इसकी बानगी,,,,
भारत 2 बार बना है टूर्नामेंट का विजेता
भारतीय टीम ने दूसरा खिताब 2013 (CHAMPION TROPHY) में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर जीता था। इससे पहले टीम 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। रिजर्व डे होने के बावजूद मैच का नतीजा घोषित नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़ें- NEW DELHI RAILWAY STATION पर मची भगदड़ होगा कड़ा एक्शन, पीएम मोदी का बयान आया सामने!
CHAMPIONS TROPHY में इंग्लैड कभी नहीं बना विजेता
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में लगातार दो खिताब जीते। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। फिर 2009 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। दोनों बार शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार खिताब जीता है। वहीं, इंग्लिश टीम ने 2013 और 2004 में 2 फाइनल खेले, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई।
CHAMPIONS TROPHY में भारत 62 फीसदी मैच जीता
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में भारतीय टीम टॉप पर है। भारत ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 29 मैच खेले और 18 जीते। तो वहीं उसका जीत प्रतिशत 62% का है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने आधे से ज्यादा मैच जीते हैं। विश्व चैंपियन टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आधे मैच ही जीत सकीं। पाकिस्तान और बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 50 से कम रहा। जिम्बाब्वे सभी मैच हार चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 4 टीमों ने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिनमें भारत टॉप पर है। टीम ने 5815 रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने 10 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. भारतीय बल्लेबाजों ने 601 चौके और 64 छक्के लगाए।
भारतीय गेंदबाजों का दबादबा है कायम
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी भारत नंबर-1 है। श्रीलंका दूसरे वन्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम ने कुल 195 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंका के नाम 175 और न्यूजीलैंड के नाम 172 विकेट दर्ज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप-5 स्कोरर के रिकॉर्ड में 2 भारतीयों के नाम दर्ज है। जबकि एक श्रीलंकाई बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं। एक बल्लेबाज वेस्टइंडीज का है। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।