Site icon SHABD SANCHI

CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान को भारत की सीधे तौर पर न, अब बाकी आखिरी ऑप्शन!

उन्होंने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी,,,,,

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अब पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (PAKISTAN) जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर बीसीसीआई का रुख दोहराया है।

सस्पेंस के बादल मंडरा रहे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जायेगी। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) पर सस्पेंस के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी ने 29 नवंबर को सदस्य देशों की बैठक बुलाई थी। इसी दिन टूर्नामेंट का भविष्य तय होना था।

CHAMPIONS TROPHY 2025 का आखिरी विकल्प

भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसका कारण दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों की तनातनी है। दोनों चिरप्रतिद्वंद्वियों ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। जिसमें सीमित ओवरों के मैच खेले गए थे। तब से, भारत और पाकिस्तान मुख्य रूप से आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं।

12 देशों से CHAMPIONS TROPHY 2025 पर चर्चा

मीडिया की रिपोर्ट्स पर अगर गौर करें तो बैठक में 12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधि, एसोसिएट देशों के तीन, एक स्वतंत्र निदेशक और आईसीसी के चेयरमैन और सीईओ ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी चर्चा जारी है। स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हाइब्रिड मोड भी एक विकल्प है। हालांकि, पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है। पिछले साल एशिया कप भी इसी तरह खेला गया था।

यह भी पढ़ें- HARDIK PANDYA ने खेली अपनी CRICKET HISTORY की सबसे धमाकेदार पारी!

Exit mobile version