Champions Trophy 2025 | PAK की हार से बौखलाई सरकार PM संसद में उठाएंगे मुद्दा

Champions Trophy 2025 | PAK की हार से बौखलाई सरकार PM संसद में उठाएंगे मुद्दा

Champions Trophy 2025 | Pakistan Points | PM Shahbaz Sharif | Pakistan Cricket Team Rankings | ज़रा सोचिये आप अपने घर में एक बड़ा आयोजन रखें, करोड़ों रुपए का इंतजाम करें और आप ही अपने कायर्कम से बेदखल हो जाएं तो कैसा लगेगा, जाहिर है बुरा लगेगा और ऐसा ही इस समय पाकिस्तान को लग रहा है जिसकी क्रिकेट टीम अपनी ही मेजबानी में हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी से आउट हो गई। इस टूर्नामेंट को लेकर PCB बड़ा कॉंफिडेंट था, उसे ऐसा लग रहा था कि वह इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के साथ ही ट्रॉफी भी जीत चुका है मगर हुआ क्या? पाकिस्तान की टीम एक मैच नहीं जीत पाई.

इस हार से न सिर्फ पाकिस्तान की अवाम बौखलाई हुई है बल्कि मामला सरकार तक चला गया है. इस हर से पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शाहबाज़ शरीफ ख़ासा नाराज हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम इस हार का मुद्दा पाकिस्तानी संसद में उठाने वाले हैं. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने सार्वजानिक रूप से यह कहा है कि यह मामला पार्लियामेंट में उठाया जाएगा।

RUSSIA-UKRAINE WAR: ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक में तीखी झड़प, कोई समझौता नहीं हुआ!

उन्होंने कहा 1996 के बाद पाकिस्तान को मेजबानी का मौका मिला, हमने इस आयोजन के लिए 14 अरब रुपए खर्च किए लेकिन हमारी टीम हार गई, दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए. PCB ने जितनी तवज्जो स्टेडियम को दी उतनी टीम को देनी चाहिए थी.

ऐसा माना जा रहा है कि संसद में इस हार का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सरकार शिकंजा कसना चाह रही है. पाक पीएम के सलाहकार ने कहा, PCB एक इंडिपेंडेंट संस्था है जिसमे बहुत पैसा है, यहां पैसा खाने का सिसयम बन गया है जिसे रोकने के लिए अब सरकार को ही इसे नियंत्रित करना चाहिए।

पाकिस्तान में लोग PCB के अधिकारीयों को कोस रहे हैं, यह कहा जा रहा है कि टीम को कंट्रोल करने वाला कोई नहीं है, सब अपने लोगों को ओब्लाइज कर रहे हैं, अपने लोगों को फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं. इस हार के बाद पूर्व खिलाडी शोएब अख्तर ने सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए थे. लोग अब PCB के चेयरमैन को हटाने की मांग करने लगे हैं और जहां तक है ऐसा ज़रूर होने वाला है.

CHAMPIONS TROPHY के POINTS TABLE में जानिए टीमों के हाल!

ये कितनी हैरानी की बात है कि खुद पाकिस्तान की सरकार अपने ही क्रिकेट बोर्ड से परेशान है, और संसद में मैच हारने का मुद्दा उस देश के पीएम उठाने जा रहे हैं. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ICC के पिछले तीन टूर्नामेंट में लीग राउंड में ही बाहर हो चुकी है. टी-20 वर्ल्ड कप और ODI वर्ल्ड कप में भी टीम टॉप 4 तक नहीं पहुंच पाई थी. वाकई पाकिस्तान टीम की हालत भेहद नाजुक स्टेज में है इसी लिए देश की सरकार को सामने आकर चिंता जाहिर करनी पड़ रही है.

Champions Trophy 2025 | Pakistan Points | PM Shahbaz Sharif | Pakistan Cricket Team Rankings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *