टॉस जीतकर (CHAMPION TROPHY) पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे
DUBAI: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPION TROPHY) के अपने पहले मैच में शुभमन गिल के शतक की मदद से बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की मदद से 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
यह भी पढ़ें- भगवा पार्टी ने दिल्ली में इसलिए खींची लक्ष्मण ‘REKHA’, वर्तमान की एकलौती बीजेपी सीएम होंगी!
भारत की सधी गेंदबाजी
इससे पहले बांग्लादेश ने तौहीद हार्डॉय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर (CHAMPION TROPHY) पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। लेकिन जाकिर और हार्डोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया। इन दोनों की पारी की मदद से बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। हृदोय 118 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
CHAMPION TROPHY में भारत की सधी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। मगर रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 रन और अक्षर ने आठ रन बनाये। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रन की नाबाद साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
अपने पहले ही मैच में हारी बांग्लादेश
इससे पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारत के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच (CHAMPION TROPHY) में शमी ने पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किये। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों में चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और हार्डॉय के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जबकि तीन खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। तनजीद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रन का योगदान दिया।