PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर चंपई सोरेन का जलवा, पीएम मोदी ने झामुमो पर साधा निशाना।

PM Modi Jharkhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने पहुंचे तो सड़कें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के होर्डिंग्स से पट गई थीं। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भाषण दे रहे वक्ता चंपई सोरेन को कोल्हान टाइगर बता रहे थे। चंपई सोरेन भी पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगे नजर आए।

उनके भाषण में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संथाल आदिवासी समाज की घटती जनसंख्या का मुद्दा अहम रहा। अपने भाषण का समापन करते हुए चंपई सोरेन जय श्री राम कहना नहीं भूले।

प्रधानमंत्री ने झामुमो पर किए तीखे वार। PM Modi Jharkhand Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बारिश के बावजूद लोगों से मिले प्यार से की। इस दौरान पीएम मोदी ने चंपई सोरेन का नाम लेकर झामुमो पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि ये लोग (झामुमो नेता) वोट पाने के लिए आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं, इनके मन में आदिवासी समाज के लिए कोई सम्मान नहीं है। इनके लिए सिर्फ राजनीतिक लाभ ही सर्वोपरि है।

प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी के साथ की चंपई सोरेन से मुलाक़ात।

पीएम ने कहा कि आज गरीब आदिवासी पूछ रहे हैं कि क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे। किस अपराध में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया। मंच पर आते-जाते प्रधानमंत्री ने चंपई सोरेन से गर्मजोशी से मुलाकात की।

झारखंड का नेतृत्व कोल्हान करेगाः हिमंत सरमा

इससे पहले जब असम के मुख्यमंत्री अपना भाषण दे रहे थे तो उन्होंने लोगों से पूछा कि इस बार 14 में से कितनी सीटें जीतेंगे। भीड़ ने जवाब दिया कि भाजपा सभी 14 सीटें जीतेगी। इसके बाद हिमंत अपने पीछे बैठे चंपई सोरेन की ओर मुखातिब हुए और कहा कि चंपई दा लोग सभी 14 सीटें जीत रहे हैं। इसका मतलब है कि इस बार कोल्हान नेतृत्व करेगा। खास बात यह रही कि जब हिमंत बिस्वा सरमा यह कह रहे थे तो प्रधानमंत्री मंच के करीब पहुंच गए थे।

शिवराज सिंह ने झामुमो की तुलना माफियाओं से की।PM Modi Jharkhand Visit

केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो का मतलब अपराध माफिया, हत्या माफिया और धन माफिया है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने के लिए काफी उत्साह दिखाया है।

Read Also : http://CM Arvind Kejriwal Resign : अरविन्द केजरीवाल CM पद से देंगे इस्तीफा, राघव चड्ढा – ‘मुझे गर्व है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *