Champai Soren Resign : झारखंड में सियासी टेंशन! चंपई सोरेन ने झामुमो को दिया इस्तीफा, कल BJP करेंगे ज्वाइन 

Champai Soren Resign : झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पहले झारखंड सरकार में मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दिया और फिर झामुमो से भी दूरी बना ली। चंपई सोरेन ने झामुमो से रिश्ता तोड़ते हुए पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को त्याग पत्र सौंप दिया है। कल शुक्रवार को चंपई सोरेन भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उधर हेमंत सोरेन ने भी उनकी खाली जगह को भरने के लिए कद्दावर नेता ढूंढ लिया है।

चंपई सोरेन ने छोड़ी झामुमो (Champai Soren Resign)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने को झामुमो छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी से त्याग पत्र देकर सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। उन्होंने पार्टी को इस्तीफा देने के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष शिबू सोरेन को एक भावुक पत्र लिखा है। पत्र में चंपई सोरेन ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं चम्पाई सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर, पार्टी छोड़ने को विवश हूं।”

मंत्रिमंडल पद से भी दिया इस्तीफा

चंपई सोरेन (Champai Soren Resign) ने झामुमो को छोड़ने के बाद राज्य सरकार में मंत्रिमंडल पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सीधे राज्यपाल को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने तीन पंक्तियों में अपना इस्तीफा लिखा, जिसमें उन्होंने मंत्री पद त्यागने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल के सहयोगी के तौर पर काम करने का अवसर देने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

झामुमो छोड़ना कठिन निर्णय (Champai Soren Resign)

चंपई सोरेन ने झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन को पार्टी छोड़ने की जानकारी देते हुए भावुक पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा, “झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से, मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है।”

अपनी दिशा भटक गई झामुमो (Champai Soren Resign)

चंपई सोरेन ने पत्र में अध्यक्ष शिबू सोरेन से आगे कहा, “अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था, एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।”

रामदास सोरेन लेंगे चंपई सोरेन की जगह

चंपई सोरेन (Champai Soren Resign) के झामुमो छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी खाली जगह को भरने का तोड़ भी निकाल लिया है। चंपई सोरेन की जगह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन लेंगे। वह हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के 12वें मंत्री बनेंगे। शुक्रवार को रामदास सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही चंपई सोरेन को जो विभाग मिले थे, वह सभी रामदास सोरेन को दिए जाएंगे।

कल बीजेपी ज्वाइन करेंगे चंपई सोरेन (Champai Soren will Join BJP)

शुक्रवार को चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने औपचारिक रूप से इसका ऐलान भी कर दिया है। बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी परगना क्षेत्र में आदिवासियों की पहचान बचाने के लिए काम कर रही है। अन्य पार्टियां इस समुदाय को केवल वोट बैंक कि नजर से देखती हैं।

Also Read : Delhi MCD Polls : चार दिन बाद पार्षद ने छोड़ी भाजपा, आप में वापसी कर बोले – ‘बीजेपी में जाना भूल थी ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *