Rewa News: युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रख कर किया चक्का जाम

रीवा। मऊगंज जिले के नई गढ़ी में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। शव को नई गढ़ी थाने के सामने रखकर प्रदर्शन के वजह से लम्बा जाम लग गया। परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति की मौत करंट की वजह से हुई है। जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय युवक बहेरा स्थित अपने घर से मजदूरी करने देवरी सेगरान गया था। इस पर परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने युवक को आम के पेड़ पर डाल काटने के लिए चढ़ाया था। जहां 11000 वोल्ट की लाइन गुजारी हुई थी, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। हाई वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नई गढ़ी थाने के सामने चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा समझाइश देकर जाम खुलवाया गया।

वहीं इस पूरे मामले में नई गढ़ी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके पाठक का कहना है कि युवक की मृत्यु करंट लगने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *