Bigg Boss नहीं जीतीं, फिर भी मालामाल होकर गईं बाहर, जानिए Chahat Pandey की टोटल बिग बॉस इनकम

Chahat Pandey Bigg Boss 18 Total income: बिग बॉस 18 में पहले दिन से सुर्खियां बटोरनी वालीं अभिनेत्री चाहत पांडे का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है, चाहत पांडे बिग बॉस के घर से 14वें हफ्ते एविक्ट हुईं। बिग बॉस फिनाले के इतने करीब पहुंचकर बिग बॉस के घर से बाहर निकलना चाहत पांडे के लिए बेहद शॉकिंग रहा। चाहत पांडे ने भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन वे बिग बॉस के घर से मोटी रकम लेकर बाहर निकलीं हैं।

चाहत पांडे की बिग बॉस इनकम

चाहत पांडे टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी अदाकारा हैं, वे टीवी के कई टॉप शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं, हालांकि उन्हें देश भर में पहचान बिग बॉस 18 की वजह से मिली। चाहत पांडे ने बिग बॉस का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोरी, विवियन डिसेना संग उनकी जमकर बहस होती थी, इसके अलावा उनका नाम रजत संग जुड़ रहा था, दर्शकों को रजत और चाहत पांडे की जोड़ी अच्छी लगती थी, लेकिन अब चाहत पांडे बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुकीं हैं, लेकिन घर से बाहर होने से पहले चाहत पांडे अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी सुर्खियों में छाईं हुईं थीं।

चाहत पांडे के एविक्शन की खबर उनके फैंस के लिए बेहद शॉकिंग है, क्योंकि वे चाहत को टॉप 5 में देखना चाहते थे। बहुत से दर्शकों का कहना है कि चाहत पांडे का एविक्शन अनफेयर था। भले ही चाहत पांडे टॉप 5 में पहुंचने से पहले ही घर से बाहर हुईं, लेकिन वे बिग बॉस के घर से मालामाल होकर गईं हैं। बता दें कि चाहत पांडे की एक हफ्ते की बिग बॉस फीस 1 से 2 लाख रुपए थी, और उन्होंने 14वें हफ्ते शो से एग्जिट ली, तो ऐसे में देखा जाए तो चाहत पांडे ने टोटल बिग बॉस की इनकम 14 से 28 लाख रुपए होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *