Chahat Pandey Boyfriend Name: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 हमेशा से कंट्रोवर्सी का अड्डा रहा है, लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं टीवी की चहेती एक्ट्रेस चाहत पांडे। शो में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं। चाहे उनके तकरार हो अविनाश मिश्रा से या फिर उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर उड़ती अफवाहें, चाहत हर चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं।
बिग बॉस के घर में कैसे बढ़ी यह बात?
फैमिली वीक में जब चाहत पांडे की मां घर के अंदर आईं, तो उन्होंने आते ही बाकी कंटेस्टेंट्स पर हमला बोल दिया। सबसे ज्यादा चर्चा हुई उनके उस बयान की, जिसमें उन्होंने अविनाश मिश्रा को ‘लड़कीबाज़’ कह दिया।चाहत की मम्मी का ये आरोप सुनकर घर के बाकी सदस्य चौंक गए, लेकिन अविनाश ने चुप रहना ही बेहतर समझा। लेकिन इसका उल्टा असर ये हुआ कि चाहत के रिलेशनशिप के बारे में होने वाली बात ने जोर पकड़ लिया।
गुजराती बॉयफ्रेंड की अफवाह ने पकड़ी रफ्तार
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है – चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है? खबरों की मानें तो चाहत एक गुजराती लड़के को डेट कर रही हैं। हालांकि, उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। कुछ सूत्रों के हवालों से ऐसी खबरें भी आ रहीं हैं कि चाहत की मां चाहती हैं कि उनकी बेटी अपनी कॉस्ट में शादी करे, लेकिन ये सो कॉल्ड बॉयफ्रेंड दूसरी कॉस्ट से है।
अविनाश मिश्रा का तंज
इसके बाद तो अविनाश मिश्रा ने भी मौके का फायदा उठाते हुए शो में चाहत के रिलेशनशिप पर तंज कसा और कहा – “सेट पर सबको पता है तो बनना बंद कर दो”, इतना सुनकर चाहत बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने अविनाश को चुप रहने को कहा,लेकिन तब तक ये पूरा मसाला बाहर तक पहुंच चुका था।
इस सीक्रेट रिलेशनशिप पर सलमान खान का रिएक्शन
वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी इस मुद्दे पर मज़ाक करते हुए कहा – “आपकी मम्मी ने तो आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन अब हमें भी कुछ कॉल्स आ रहे हैं। जो असली कहानी बता रहे हैं “
क्या सच में चाहत कर रही हैं गुजराती लड़के को डेट?
खबर है कि बिग बॉस में आने से पहले चाहत ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने अपने कथित बॉयफ्रेंड को अपनी मां से मिलवाया था। लेकिन उनकी मां ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये लव स्टोरी बिग बॉस 18 में नया ट्विस्ट लेकर आएगी?