Chahal Dhanashree का Divorce Settlement कितने पैसों में हुआ?

Chahal Dhanashree Divorce Settlement Amount: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक दूसरे से अलग हो चुके (Chahal Dhanashree Divorce) हैं. Chahal-Dhanashree पिछले 18 महीनों से एक दूसरे से अलग रह रहे थे जबकि इनकी शादी को 48 महीने ही हुए थे. इस बीच दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया में चलती रहीं लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों ने ओफिश्यली एक दूसरे से अलग होने की बात स्वीकार की.

दोनों सेलेब्स के डिवोर्स को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को 6 महीने के कूलिंग ऑफ़ पीरियड से राहत दी थी. Cooling Off Period से हर उस दंपत्ति को गुजरना पड़ता है जो एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं. लेकिन इन दोनों सेलेब्स ने अदालत में कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका लगाई थी जिसकी मंजूरी मिल गई.

इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर कल फैसला करने का आदेश फैमिली कोर्ट को दिया है 20 मार्च को इस डिवोर्स केस की सुनवाई होगी और दोनों आधिकारिक रूप से एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। तलाक लेने में कोर्ट ने जल्दबाज़ी करने का फैसला इस लिए किया क्योंकी चहल 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकी उन्हें IPL में पार्टिसिपेट करना है.

चहल धनश्री को कितना पैसा देंगे

जब सोशल मीडिया में दोनों के तलाक की पुष्टि हुई तब धनश्री के एलीमोनी (Dhanashree Alimony Amount) को लेकर खूब अफवाह उडी. ऐसा बताया गया कि धनश्री ने तलाक के बाद चहल से 60 करोड़ रुपए की एलीमोनी ली है. जबकि ऐसा नहीं है. कोर्ट में दोनों के बीच 5 करोड़ रुपए में सेटेलमेंट हुआ है. यानी तलाक के बाद चहल धनश्री को 5 करोड़ रुपए देंगे।

चहल के पास कितनी संपत्ति है

Yuzvendra Chahal Net Worth: रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल के पास 45 करोड़ रुपए की संपत्ति है, उन्होंने ये कमाई क्रिकेट और ब्रांड्स प्रमोशन से की है. Chahal Vs Dhanashree Net Worth की बात करें तो धनश्री वर्मा की संपत्ति 24 करोड़ रुपए है. लेकिन 5 करोड़ के सेटलमेंट के बाद चहल की कुल संपत्ति 40 करोड़ रह जाएगी और धनश्री 30 करोड़ रुपए की मालकिन बन जाएंगी। हालांकि चहल के पास पैसों की कमी नहीं है, हाल ही में उन्हें Punjab Kings ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *