CEO’s anger erupts over negligence in “Ek Bagiya Maa Ke Naam” in Rewa: रीवा। जनपद पंचायत रीवा में “एक बगिया मां के नाम” अभियान की धीमी प्रगति पर जिला पंचायत सीईओ ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया है। एक समीक्षा बैठक में अभियान की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीईओ ने सरपंचों, सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को सख्त चेतावनी दी है।
बैठक में यह सामने आया कि तकनीकी सहायक और सरपंच लॉगिन से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद भी कई ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। इस पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि फेंसिंग (बाड़ लगाने) का कार्य अगले तीन दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा के दौरान अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति भी सामने आई:
- प्रधानमंत्री आवास योजना: बैठक में योजना के तहत आवासों की पूर्णता की स्थिति का आकलन किया गया।
- वित्त योजनाएँ: 5वीं और 15वीं वित्त योजना में जिन ग्राम पंचायतों का व्यय शून्य पाया गया, उन्हें तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
सीईओ ने साफ चेतावनी दी है कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी लोग समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में जनपद सीईओ, पीओ मनरेगा, एपीओ, सहायक लेखाधिकारी, एसबीएम प्रभारी, उपयंत्री सहित सभी सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।