इस समय टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा चर्चे वाला विषय AI है। आए दिन AI से जुड़ी खबरे हम सुनते हैं। कई बार हम डीप फेक जैसे खबरों के बारे में भी सुन चुके हैंं। उसी AI से संबंधित कुछ जरुरी चेतावनी सीईओ नितिन कामत ने बैंको दि है। उन्होंने कहा है कि आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस(AI) वित्त सेवाओं के लिए काफि सम्सया पैदा कर सकता है।
आए दिन AI से जुड़ी खबरें जैसे डीप फेक देखें या ऑनलाइन फ्राड हो एसी सम्सयाएं सामने आती रहती हैं। हालांकि ये समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
CEO NITHIN KAMATH ने दि चेतावनी
जे़रोधा के सीईओ और सह-संस्थापक नितिन कामथ ने आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस के तकनीक और डीप फेक पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय उद्दयोग सेवा( FINANCIAL SERVICE INDUSTRY) के लिए खतरा पैदा कर सकता है।KYC और पेपरलेस ऑनलाइन ऑनबोरडींग के कारण जे़रोधा और अन्य ब्रोकरेज का उदय भी हुआ है। हालांकि दूसरी तरफ डीप फेक और एआई ऑनलाइन ऑनबोरडींग के लिए दिक्कत पैदा करेगा।
क्या है AI
AI (ARTIFICIAL INTELLIGENCE) एक कंप्युटर साइंस एक ऐसी ब्रांच है जो एसी मशीन्स बना रही है, जो इंसानों के तरह बोलने और काम करने कि क्षमता रखती है। हम सभी आए दिन कई तरह कि खबरें सुनते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी, रश्मिका मंदन, जैसे प्रसिद्ध लोग को भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।