Vijay thalapathy Y Security : दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता और तमिला वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने सी जोसेफ विजय को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा ने थलपति विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सूत्रों ने मंगलवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
विजय थलपति की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई? Vijay thalapathy Y Security
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की धारणा रिपोर्ट के आधार पर थलपति विजय की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था। हाल ही में सीआरपीएफ ने विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु में यात्रा के दौरान विजय के साथ सीआरपीएफ के 7 से 8 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे।
विजय थलपति 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
विजय ने पिछले साल फरवरी में एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। विजय ने यह भी घोषणा की थी कि वह वर्ष 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि थलपति विजय ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या पार्टी का समर्थन नहीं किया था।
क्या है वाई सुरक्षा? what is Y security?
भारत में केंद्र सरकार पांच स्तर की सुरक्षा प्रदान करती है। इस सुरक्षा कवरेज में X, Y, Y+, Z और Z+ कैटेगरी शामिल हैं। वाई सुरक्षा कवरेज में व्यक्ति को ज्यादा सुरक्षा दी जाती है। वाई सुरक्षा कवरेज में 8-11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें कुछ पुलिस अधिकारी और कुछ कमांडो शामिल होते हैं। सुपरस्टार थलपति से पहले विवेक अग्निहोत्री और नीता अंबानी को भी वाई स्तर की सुरक्षा मिल चुकी है।
जेड प्लस से कितना अलग? Vijay thalapathy Y Security
जेड प्लस कैटेगरी में सबसे कड़ी सुरक्षा दी जाती है। जेड प्लस में व्यक्ति के साथ 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कुछ कमांडो भी शामिल होते हैं। यह सुरक्षा उस व्यक्ति को दी जाती है जिसकी जान को बहुत ज्यादा खतरा होता है। भारत में जोखिम के आधार पर अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है।
किसको मिलती है वाई सुरक्षा?
वाई सुरक्षा कवरेज सार्वजनिक हस्तियों को दी जाती है। इनमें राजनेता, फिल्म स्टार, बिजनेस लीडर, एथलीट शामिल हैं। वाई सुरक्षा कई कारकों को ध्यान में रखकर दी जाती है। इसमें व्यक्ति के पेशे, सार्वजनिक और सामाजिक जीवन समेत कई बातों को ध्यान में रखा जाता है।
Read Also : IPL 2025: CSK को एक बार फिर मिली हार, अय्यर की पंजाब किंग्स ने मारी बाजी