MP Board Exam: केंद्राध्यक्ष संजय नागले ने बताया कि 16 फरवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद गांव निवासी राजकुमार दीक्षित ने आयकर धमकाया और केंद्र में नकल नहीं करने देने पर जान से मारने की धमकी दी है.
MP Board Exam: मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिया की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. नकलविहीन परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने कई सुरक्षा इंतजाम किए हैं. लेकिन इस बीच नकल नहीं कराने पर केंद्राध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद एग्जाम सेंटर के केंद्राध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने उन पर नकल करने के लिए दबाव डाला है. इतना ही नहीं एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर उन्हें नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी दी है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में शासकीय बालक उमावि चांद के केंद्राध्यक्ष संजय नागले ने बताया कि 16 फरवरी को शासकीय बालक उमावि चांद गुमगांव निवासी रामकुमार दीक्षित ने आकर धमकाया और केंद्र में नकल नहीं करने देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले ने पुलिस ने आरोपी राजकुमार दीक्षित के खिलाफ अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायतकर्ता संजय नागले ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा में उन्हें शासकीय बालक उमावि चांद में केंद्राध्यक्ष बनाया गया है. 16 फरवरी को केंद्र में सुबह 8.35 से 8.50 बजे के आसपास स्कूल के मुख्य गेट पर गुमगांव निवासी रामकुमार दीक्षित ने नकल कराने का दबाद बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
आरोपी पर लगीं कई धाराएं
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार इस दौरान आरोपी ने अपशब्द और अभद्र व्यवहार भी किया। इतना ही परीक्षा कार्य में व्यवधान डालते हुए खुद को भाजपा नेता बता रहा था. जिस दौरान यह घटना हो रही थी उस दौरान स्कूल स्टॉफ और कलेक्टर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी रामकुमार दीक्षित पर भादवि की धारा 452, 353, 506 मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षाएं अधिनियम 1937 के तहत 3ई/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केंद्राध्यक्ष ने इसकी शिकायत सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल को भी की है.