Site icon SHABD SANCHI

रीवा में MPPSC पात्रता परीक्षा के लिए बनाये गए 20 केंद्र, जानिए कब होगा Exam, कहां है आपका Center

MPPSC

MPPSC

Center for MPPSC Eligibility Test in Rewa: रीवा. मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग [Madhya Pradesh State Public Service Commission] द्वारा 15 दिसम्बर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इसके लिए रीवा में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 8482 आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरूण पाण्डेय को संभागीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।

परीक्षा प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय के मुताबिक रीवा में बनाये गए केंद्रों में महारानी लक्ष्मीबाई कालेज आफ टेक्नालाजी इटौरा बाईपास, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल निराला नगर, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, कन्या महाविद्यालय कोठी कंपाउण्ड, सीक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल स्टेशन रोड, शासकीय मॉडल साइंस कालेज, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक एक, बाल भारती स्कूल सिरमौर चौराहा, मॉडल स्कूल रीवा, सीएम राइज पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज करहिया, टीआरएस कालेज, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, गवर्मेंट मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो, उमादत्त स्मृति हाईस्कूल ढेकहा, बीएनपी मेमोरियल स्कूल जेल रोड, गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल गुढ़ चौराहा और सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल धोबिया टंकी परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।

Exit mobile version