सतना के स्कूल में रसोइया पर गिरा छत का प्लास्टर, जांच के आदेश

Satna

Ceiling plaster fell on the cook in Satna’s school: सतना जिले के सिंहपुर कन्या प्राथमिक विद्यालय में रसोइया सावित्री सोनी पर छत का प्लास्टर गिरने से उनकी कमर में चोट लगी और वे बेहोश हो गईं। हादसे के समय वे बच्चों के लिए कढ़ी बना रही थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

स्कूल में 25 छात्राएं पढ़ती हैं और आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है, जहां 59 बच्चे मौजूद थे। प्रभारी हेडमास्टर रोशनी गर्ग और सरपंच रामशिरोमणि कोरी ने अधिकारियों को सूचना दी। जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि भवन के जर्जर होने की जांच होगी और असुरक्षित पाए जाने पर छात्राओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *