CEAT Cricket रेटिंग पुरस्कार बुधवार, 21 अगस्त 2024 को आयोजित किए गए। पुरस्कार समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ष का मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया। वहीं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मुंबई में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ष का पुरुष वनडे बल्लेबाज और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को वर्ष का पुरुष वनडे गेंदबाज के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। अपना पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, शाह ने कहा, “जैसा कि मैंने आपको राजकोट में बताया था, कि हम बारबाडोस में अपना झंडा फहराने जा रहे हैं, और हमारे कप्तान ने ऐसा किया। अगर हमें 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा, तो हम चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और महिला टी20 विश्व कप में भी अपनी सफलता को दोहरा सकते हैं।”
घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार तमिलनाडु के आर साई किशोर को दिया गया, जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाया। न्यूजीलैंड के टिम साउथी (Tim Southee) को पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज ऑफ द ईयर और इंग्लैंड के फिल साल्ट (Phil Salt) को सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।
महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में भारत का नेतृत्व करने के लिए एक ज्ञापन दिया गया था। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को महिला भारतीय बल्लेबाज ऑफ द ईयर और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भारतीय गेंदबाज ऑफ द ईयर चुना गया।
अवार्ड्स की पूरी लिस्ट
मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर : रोहित शर्मा
टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर : यशस्वी जायसवाल
टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर: आर अश्विन
वनडे बैटर ऑफ द ईयर : विराट कोहली
वनडे बॉलर ऑफ द ईयर: मोहम्मद शमी
टी 20 बैटर ऑफ द ईयर : फिल साल्ट
टी 20 बॉलर ऑफ ईयर : टिम साउथी
टी20 लीडरशिप अवार्ड : श्रेयर अय्यर (KKR)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड : राहुल द्रविड़
अवार्ड फॉर एक्सीलेंट इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन: जय शाह
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी: हरमनप्रीत कौर
महिलाओं की साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज़: दीप्ति शर्मा
महिला टेस्ट में सबसे तेज़ दोहरा शतक: शैफ़ाली वर्मा
ये भी पढ़ें – बीसीसीआई सचिव Jay Shah होंगे आईसीसी के नए चेयरमैन : रिपोर्ट