CTET JANUARY 2024:CBSE ने जारी किया सीटीईटी जनवरी का नोटिफिकेशन

CTET JANUARY 2024

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी )का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल में दो बार केंद्रीय स्तर पर आयोजित कराया जाता है। केंद्र सरकार के स्कूलों में प्राइमरी और प्राथमिक स्तर का शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी की परीक्षा दी जाती है। लेकिन अब इस परीक्षा की वैलिडिटी आजीवन कर दी गयी है। सीटीईटी पास उम्मीदवार लोग राज्य सरकार की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के योग्य हो जाते है।

CTET 2024: CBSE ने सीटीईटी जनवरी 2024 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23-नवंबर 2023 है.

CTET January 2024 Registration:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी जनवरी 2024 की रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू कर दी गयी है। किसी को भी अगर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जनवरी सत्र में शामिल होना है तो वह CBSE CTET की आधिकारिक यानी की (official) वेबसइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है। CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। और उसमे बैठने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसकी अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है. और इसकी फीस सबमिट करने की अंतिम तिथि भी 23 नवंबर 2023 है.

इस बार पहली बार ऐसा देखने मिलेगा की CTET की परीक्षा 135 शहरों में 20 भाषाओँ होगी। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक के बीच आवेदन पत्र में दुबारा सुधर किया जा सकता है.

CTET से जुडी कुछ खास बातें:

  1. CTET सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।
  2. परीक्षा केंद्र के चार ऑप्शन भरने होंगे। CBSE का पूरा प्रयास रहेगा की परीक्षार्थी को उन्ही में से एक परीक्षा केंद्र अलॉट हो जाए।
  3. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले मिल जायेंगे। सीटीईटी रिजल्ट की घोषणा फेरवारी अंत में कर दी जायेगी।

4. क्या है आखिर सीटीईटी पेपर 1 ( पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता (CTET Paper-1 Eligibility):

– 50 परसेंट नम्बर के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन

या फिर

50 परसेंट अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.ED

या फिर

50 परसेंट अंको के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)

5-क्या है सीटीईटी पेपर -2 (छथि कक्षा से लेकर आंठवी कक्षा तक ) के लिए आवेदन की योग्यता:

ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन

या फिर

50 परसेंट के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

या फिर

५० फीसदी मार्क्स के साथ १२वि पास होना एवं ४ वर्षीय B.EI.ED

या फिर

50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.SC.ED

6. एप्लीकेशन फीस :

जनरल वा ओबीसी

पेपर-1 पेपर-2 के लिए 1000 रुपये

दोनों पपेरों के लिए -1200 रूपए

एससी, एसटी ,दिव्यांग

पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 500 रूपए

दोनों पपेरों के लिए -600 रूपए

7. मिनिमम कितने होने चाहिए मार्क्स :

सीटेट परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को मिनिमम मार्क्स हासिल करना आवश्यक है. सीटेट मिनिमम पासिंग मार्क्स- जनरल केटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए , जबकि एसीसी ,एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 परसेंट) आने चाहिए।

8. एग्जाम पैटर्न के बारे में:

सीटेट पेपर-1 (150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे )

चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडोलॉजी (कंम्पलसरी )- 30 नंबर के 30 प्रश्न

लैंग्वेज 1(कंम्पलसरी ) -30 नंबर के 30 प्रश्न

लैंग्वेज 2(कंम्पलसरी) – 30 नंबर के 30 प्रश्न

मैथ्स -30 नंबर के 30 प्रश्न

एनवीरोमेंट स्टडीज – 30 नंबर के 30 प्रश्न

सीटेट पेपर -2 (150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे )

चाइल्ड डेवलपमेंट एवं पेडोलॉजी (कंम्पलसरी )-30 नंबर के 30 प्रश्न

लैंग्वेज 1-30 नंबर के 30 प्रश्न

लैंग्वेज 2-30 नंबर के 30 प्रश्न

मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस के लिए -60 नंबर के 60 प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *