सीबीएसआई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से, 10वी-12वी कक्षा के 44 लाख परीक्षार्थी होगे शामिल, जारी की गई है गाइड लाइन

सीबीएसआई बोर्ड। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं देश भर में 15 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा को लेकर सीबीएसआई बोर्ड ने गाइड लाइन जारी की है। जिसका पालन परीक्षार्थी छात्रों को करना पड़ेगा। जानकारी के तहत देश भर में सीबीएसआई बोर्ड की इस परीक्षा में तकरीबन 44 लाख परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए देश भर में लगभग 8000 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। 10वी बोर्ड में पहले दिन इंग्लिश का प्रश्न पत्र छात्र पूरा करेगे जबकि 12वी बोर्ड में ऐट्रेप्रेनरशिप की परीक्षा होगी।
स्कूली यूनीर्फाम में होगी परीक्षा
सीबीएसआई बोर्ड ने परीक्षा के लिए जो गाइड लाइन जारी किया है उसके तहत नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफार्म परीक्षा में पहनना जरूरी है, जबकि प्राइवेट छात्रों को हल्के रंग के कपड़े पहनने होगे।
गाइड लाइन के तहत छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी लेकर जा सकते हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी ले जाने की अनुमति होगी। ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे और एनालॉग घड़ी ले जाने की अनुमति भी होगी। जरूरी स्टेशनरी वस्तुएं जैसी की पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, लेखन पैड , जियोमेट्रो बॉक्स भी ले जाने की अनुमति होगी। डिस्कैलकुलिया से पीड़ित छात्र परीक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पूर्वानुमती वाले मधुमेह रोग से पीड़ित छात्रों को खाद्य एवं पे वस्तुएं ले जाने की अनुमति होगी। आम छात्रों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
छात्र एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्टवॉच और कैमरा अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। वॉलेट, हैंडबैग, चश्मा, पाउच इत्यादि वस्तुओं पर प्रतिबंध होगा। अनधिकृत अध्ययन सामग्री जैसे कि नोट्स, फ़्लैशकार्ड, बुक्स इत्यादि ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *