Site icon SHABD SANCHI

MP: CBI जयपुर ने CBN के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर और दलाल को पकड़ा

ujjain news

ujjain news

CBI Team Arrested NCB Officer From Ujjain: इंस्पेक्टर ने नारकोटिक्स केस में परिवार को नहीं फंसाने के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 53 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें से 44 लाख रुपए तीन किश्तों में दलाल के जरिए लिए जा चुके थे। 15 जुलाई को बड़ीसादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर ने CBI जयपुर में शिकायत दर्ज की थी।

Ujjain News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जयपुर टीम ने मध्यप्रदेश के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर और उसके दलाल को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने नारकोटिक्स केस में परिवार को नहीं फंसाने के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 53 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें से 44 लाख रुपए तीन किश्तों में दलाल के जरिए लिए जा चुके थे।

15 जुलाई को बड़ीसादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर ने CBI जयपुर में शिकायत दर्ज की थी। मांगीलाल ने बताया कि उज्जैन में तैनात नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने 27 मार्च को उनके घर पर छापा मारकर 400 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। छापे के बाद, महेंद्र सिंह ने मांगीलाल के परिवार को चित्तौड़गढ़ के डूंगला में आला खेड़ी निवासी जगदीश मेनारिया से संपर्क करने को कहा। कुछ दिन बाद जगदीश ने स्वयं मांगीलाल से संपर्क किया। CBI ने शुक्रवार शाम को चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। जांच जयपुर CBI के डीएसपी कमलेश चंद्र तिवारी को सौंपी गई है।

परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी

महेंद्र सिंह ने जगदीश के जरिए मांगीलाल को धमकी दी कि यदि वह 1 करोड़ की रिश्वत नहीं देगा, तो उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसा देगा। बाद में सौदा 53 लाख में तय हुआ। मांगीलाल ने तीन किश्तों में 44 लाख रुपए दलाल के जरिए दे दिए, लेकिन रिश्वत की मांग यहीं नहीं रुकी। महेंद्र सिंह और जगदीश ने 9 लाख की और मांग की।

परेशान होकर मांगीलाल ने CBI जयपुर को शिकायत की। CBI ने शिकायत का सत्यापन किया, जो सही निकला। इसके बाद CBI की योजना के तहत मांगीलाल ने 3 लाख रुपए देने के बहाने गुरुवार रात दलाल को सांवलिया जी के पास एक होटल में बुलाया। जैसे ही दलाल पैसे लेने पहुंचा, CBI ने उसे पकड़ लिया। शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को चित्तौड़गढ़ ले जाया गया।

महेंद्र सिंह को उज्जैन से गिरफ्तार किया

दलाल की पूछताछ में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का नाम सामने आया। इसके बाद CBI ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह को उज्जैन से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि महेंद्र सिंह ने सीकर, जयपुर और नीमच में गलत तरीके से कमाए गए धन से कई संपत्तियां खरीदी हैं। आरोपी अधिकारी का परिवार नीमच के सरकारी आवास में रहता है, और वह उज्जैन से अक्सर वहां आता-जाता था। दो साल पहले उनका ट्रांसफर उज्जैन हुआ था।

Exit mobile version