MUMBAI: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ ये केस एक्ट्रेस रोजलिन खान ने दर्ज कराया है। रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक पोस्ट लिखने पर अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस पूरे मामले को लेकर रोजलिन खान ने खुलकर अपनी बात रखी।
ROSELIN ने कही बात
रोसलिन कहती हैं- ‘मैंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। अंकिता लोखंडे ने उस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और अभद्र बातें लिखीं। उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी सोच गिर गई है। आप गिरा हुआ अभिनय कर रहे हैं। यह मेरे कैरेक्टर पर सीधा हमला था।’ मैं यह बिल्कुल नहीं जानता। वह मेरा कैरेक्टर खराब कर रही है। इस वजह से मैंने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है।’
ये भी पढ़ें- INDIA GOT LATENT शो के 30-40 लोगों को समन हुआ जारी, जेल जाने की नौबत आई!
CAT FIGHT की वजह जानिए
रोज़लिन एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पहले भी लोगों के लिए काफी अच्छे काम किये हैं। वह किसी के गैरकानूनी कृत्य को अपने तरीके से उजागर कर रही थी। उनके पास बहुत सारे सबूत भी हैं, जिनका इस्तेमाल हम आगे करेंगे। उनकी लड़ाई (CAT FIGHT) हिना खान नाम की एक्ट्रेस से चल रही थी। इसी बीच अंकिता लोखंडे आती हैं और उन्हें ‘चीप’ कहती हैं।
CAT FIGHT में कितनी मिलेगी सजा
आईपीसी की धारा 500 के अनुसार किसी को ‘चीप’ कहना मानहानिकारक है। इसमें दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। अब हमने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। कल तक हमें तारीख भी मिल जायेगी। अंकिता लोखंडे के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। रोसलिन की ओर से कहा गया है- मिस अंकिता लोखंडे, जो एक पब्लिक फिगर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने जानबूझकर रोसलिन को निशाना बनाते हुए एक अपमानजनक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। और फिर इस विवाद में फंस गईं।