Site icon SHABD SANCHI

Sambhal Violence : High Court पहुंच संभल हिंसा का मामला, उलेमा ए हिंद ने बताया Places of Worship Act 1991 का उल्लंघन

Sambhal Violence: बीते दिनों संभल में हुई हिंसा को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जमीयत ने कहा है कि 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के बावजूद कोर्ट धार्मिक स्थलों का सर्वे करने का आदेश दे रही है। यह गलत है। जमीयत ने कहा है कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, जिसमें धार्मिक स्थलों के 1947 के स्वरूप को बनाए रखने की बात कही गई है, उसका पूरी तरह से पालन होना चाहिए। इस संबंध में जमीयत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो रही है। जमीयत उलेमा ए हिंद के पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर Places of Worship Act 1991 पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

संभल में खुले स्कूल और रोजमर्रा की जरूरत की दुकानें। Sambhal Violence

उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है। स्कूल खुल गए हैं और रोजमर्रा की जरूरत की कई दुकानें खुल गई हैं। हालांकि, संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार शाम चार बजे तक संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। संभल कस्बे में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।

प्रमुख चौराहों पर की गई आरपीएफ की तैनाती। Sambhal Violence

इस बीच हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुटता का आह्वान किया है और सांप्रदायिक सौहार्द को फिर से बनाने का संकल्प लिया है। हिंसा के बाद पैदा हुए हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर जवानों की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात हैं। प्रशासन ने 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और जनप्रतिनिधियों के संभल में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मुरादाबाद मंडलायुक्त अंजनेय कुमार बोले :-

मुरादाबाद मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘संभल में स्थिति सामान्य है और दुकानें खुली हैं। जिस इलाके में हिंसा भड़की थी, वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन अन्य जगहों पर दुकानें खुली हैं और कहीं भी तनाव नहीं है। सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में है, रोजमर्रा की दिनचर्या सामान्य हो रही है। आपको बता दें कि संभल सांसद जिया उल हक और संभल विधायक के बेटे के खिलाफ भी भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही हैं।

Read Also : http://Hemant Soren oath Ceremony: Jharkhand के 14वें मुख्यमंत्री बने Hemant Soren, मोरहाबादी मैदान में ग्रहण की शपथ

Exit mobile version