Mauganj News: मऊगंज में महिला से साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला, बच्चा पैदा होने के बाद…

Case of cyber fraud against woman in Mauganj

Case of cyber fraud against woman in Mauganj: मऊगंज जिले में साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के फोन पर स्वास्थ्य अधिकारी बनकर जालसाज ने फोन कर सारी जानकारी एकत्रित कर ली और फिर खाते से 19000 रुपये पार कर दिए। मऊगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया बंधा गांव निवासी महिला के मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर एक जालसाज ने फोन किया और खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बहाने फोन पे के साथ-साथ सारी जानकारी एकत्रित कर ली कुछ देर बाद महिला का खाता खाली हो गया।

महिला के खाते में सिर्फ 19000 रुपये थे जो ट्रांसफर हो गए। पीड़ित महिला रोते बिलखते हुए पुलिस थानामऊगंज पहुंची और रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कन्हैया बंधा गांव निवासी नीतू यादव पत्नी कृष्ण कुमार यादव को 9 जुलाई 2023 को बच्चा पैदा हुआ था। शासन द्वारा मिलने वाली प्रसूता सहायता राशि महिला को नहीं मिल रही थी। महिला सिविल अस्पताल मऊगंज का कई बार चक्कर लगाई पर राशि नहीं मिली। इसी दौरान रविवार को दोपहर महिला के मोबाइल फोन पर एक फोन आता है जो बताता है कि मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूँ और आपको बच्चा पैदा हुआ है जिसकी राशि आपके खाते में भेजना है आप हमें सारी जानकारी दें।

महिला भी पैसा मिलने का नाम सुनकर खुश हो गई और फोन पे से लेकर आधार कार्ड और जो भी जानकारी जालसाज मांगा वह सब शेयर कर दी और फोन कटने के बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके खाते से 19000 डेबिट हो चुके हैं महिला ने मोबाइल के माध्यम से खाता चेक किया तो खाते में एक भी राशि नहीं बची थी तो उसके होश उड़ गए। वह रोती बिलखती पुलिस थाना मऊगंज पहुंची और रिपोर्ट लिखाई पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले को ट्रेस करने में चुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *