FIR On Akash Sagar: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश सागर के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

fir on akash sagar

FIR On Influencer Akash Sagar In Meghalaya: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश सागर और उसके दो साथियों के खिलाफ चर्च में जय श्री राम का नारा लगाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। बताया गया है कि नारे लगाने का वीडियो आकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था. घटना की शिकायत के बाद, मेघालय पुलिस द्वारा आकाश सागर और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

FIR On Influencer Akash Sagar In Meghalaya: मेघालय में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश सागर और उसके दो साथियों के खिलाफ चर्च में जय श्री राम का नारा लगाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। बताया गया है कि नारे लगाने का वीडियो आकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था. इंस्टाग्राम में आकाश के 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है।

https://twitter.com/xBlitz007/status/1873297485843832908

वीडियो में आकाश मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित मावलिन्नॉन्ग के चर्च ऑफ एपिफनी में अपने साथियों के साथ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह चर्च में माइक पर धार्मिक नारा लगा रहा है और उसके 2 साथी बेंच पर बैठकर ये सुन रहे हैं। इनके अलावा एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है। हालांकि, घटना के समय चर्च के अंदर कोई नजर नहीं आ रहा है।

एक्टिविस्ट ने कहा ये चर्च का अपमान

मामले को लेकर शिलॉन्ग की एक्टिविस्ट एंजेला रंगद ने लैटुमखरा पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस घटना को सोची-समझी साजिश बताया है। एक्टिविस्ट का आरोप है कि इस हरकत का उद्देश्य ईसाई धर्म और चर्च की पवित्रता का अपमान करना है. साथ ही धार्मिक सौहार्द वाले इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया गया है.

सीएम ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।

हिंदू संगठन ने की घटना की कड़ी निंदा

राज्य के हिंदू संगठन ने भी इस घटना पर कड़ी निंदा जताई है।हिंदू संगठन CPC के अध्यक्ष नब भट्टाचार्य ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर दुख हुआ। इस घटना ने मेघालय जैसे शांतिप्रिय राज्य में सभी की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। हम आरोपियों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। घटना की शिकायत के बाद, मेघालय पुलिस द्वारा आकाश सागर और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *