Shajapur News: 18 अप्रैल को जब नगर पालिका और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो फूल विक्रेताओं ने ने चक्का जाम करना दिया। करीब 15 से 20 महिला-पुरुष विक्रेताओं ने प्रशासनिक अमले और पुलिस के साथ बदसलूकी की। SDM मनीषा वास्कले के आवेदन पर 18 अप्रैल को दर्ज किया गया है। जिसमें 7 लोगों को नामजद और 10 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मध्यप्रदेश समाचार/ MP News: शाजापुर में बीते शुक्रवार 17 अप्रैल को महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। मामला मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में हाईवे के किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर फूल विक्रेताओं के साथ विवाद से जुड़ा है।
कोतवाली पुलिस ने पहले पांच लोगों के खिलाफ धारा-170 के तहत चालान कर आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। इसके बाद दूसरा मामला SDM मनीषा वास्कले के आवेदन पर 18 अप्रैल को दर्ज किया गया है। जिसमें 7 लोगों को नामजद और 10 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
एसडीएम ने आवेदन में बताया कि मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में नई दुकानें बनाई गई थीं। इन्हें एबी रोड पर अस्थाई रूप से काम कर रहे फूल विक्रेताओं के लिए आवंटित किया गया था। लेकिन चैत्र नवरात्रि के बाद इन विक्रेताओं ने फिर से हाईवे पर अस्थाई रूप से दुकानें लगा दीं।
18 अप्रैल को जब नगर पालिका और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो फूल विक्रेताओं ने ने चक्का जाम करना दिया। करीब 15 से 20 महिला-पुरुष विक्रेताओं ने प्रशासनिक अमले और पुलिस के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने सात नामजद और दस से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को शाजापुर में दो महिला दुकानदारों ने लेडी कॉन्स्टेबल को तमाचे मारे। घटना के बाद शहरी हाईवे पर फूल विक्रेताओं ने चक्काजाम कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ प्रांगण मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने फूल-मालाएं सड़क पर फेंककर अधिकारियों से बहस करने लगे। जब पुलिस व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो दो महिलाओं ने मारपीट करनी शुरू कर दी।