शो में फूहड़ता परोसने पर CONTROVERSY में आए RANVEER ALLAHBADIA पर केस, कई सिलेब्रेटी फंसे!

रणवीर इलाहाबादिया ( RANVEER ALLAHBADIA) को बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स, ज्योतिषियों समेत जाने-माने लोगों का इंटरव्यू लेते देखा गया है

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (RANVEER ALLAHBADIA) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में परिवार के बारे में की गई कथित अश्लील और विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

इंडियाज गॉट लेटेंट में परोसी गई फूहड़ता

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची थी। जहां शो की शूटिंग हुई थी। मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो में अपनी जांच पूरी कर वहां से रवाना हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (RANVEER ALLAHBADIA) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें – CELEBRAITY MASTERCHEF में 160 बच्चों की मां की एंट्री, एक्ट्रेस AYESHA JHULKA लगाएगी शो में तड़का!

RANVEER ALLAHBADIA ने शो में कही गंदी बात

शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी चर्चा में रहता है। लेकिन, कई बार यहां के लोगों से विवादित सवाल भी पूछे जाते हैं। इस बार तो हद हो गई। इस बार शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया (RANVEER ALLAHBADIA) अपने नजर आए।

अपने माता पिता को लेकर RANVEER ALLAHBADIA ने उठाए सवाल

शो में रणवीर इलाहबादिया ने अपने माता-पिता को लेकर ऐसे सवाल उठाए कि उनकी काफी आलोचना हो रही है। चूंकि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, इसलिए उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है।आपको बता दें रणवीर एक मशहूर यूट्यूबर हैं। उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड मिल चुका है।

जानिए कौन हैं RANVEER

रणवीर इलाहाबादिया ( RANVEER ALLAHBADIA) को बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स, ज्योतिषियों समेत कई क्षेत्रों के जाने-माने लोगों का इंटरव्यू लेते देखा गया है। रणवीर अपने पॉडकास्ट, स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। रणवीर ‘बेयर बाइसेप्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर यूट्यूब और पॉडकास्ट से हर महीने करीब 35 लाख रुपये कमाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *