Site icon SHABD SANCHI

हॉलीवुड एक्टर कार्ल वैदर्स का 76 साल की उम्र में हुआ निधन, मौत का कारण पता चल गया

Carl Weathers Death News : फिल्म ‘Rocky’ (Carl Weathers Rocky) में Apollo Creed का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और एथलिट कार्ल वैदेर्स (Carl Weathers- American Actor And Director) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. जिसकी जानकारी खुद कार्ल के परिवार ने दी है. दरअसल, CANA के मुताबिक उनके परिवार ने बयान में कहा है कि, ‘कार्ल एक असाधारण इंसान थे जिन्होंने असाधारण जीवन जीया है. फिल्म,टेलीविजन,कला और खेल में अपने योगदान के माध्यम से उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है. दुनिया उनको उनके काम के लिए याद करेगी, परिवार ने बयान में कहा कि कार्ल एक प्यारे भाई, पिता, दादा, साथी और दोस्त थे.

हालांकि, अभी तक उनके मौत के पीछे के कारण (Carl Weathers Death Reason) के बारे में पता नहीं चला है. परिवार का कहना है कि उनकी मृत्यु सोते-सोते हो गई थी. वहीं, उनके मैनेजर ने यह जानकारी दी है कि उनकी मृत्यु उनके घर ही में हुई है.’

सिनेमा जगत में छाया शोक

सिनेमा जगत में कार्ल की मौत के बाद शोक की लहर है. एक्टर्स से लेकर फैंस सभी उनके आत्मा की शांति की दुआ कर रहें हैं.

Carl Weathers Career: कार्ल वैदर्स एक बहुत ही उम्दा कलाकार थे. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में बेहतरीन काम किया है. बता दें कि कार्ल ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत साल 1970 में की थी. जिसके बाद उन्होंने 75 से भी ज्यादा शो किए. दरअसल, रॉकी में काम करने से पहले कार्ल एक फुटबॉल प्लेयर (Carl Weathers Football Player) थे. जब उन्होंने रॉकी में अपोलो क्रीड की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया तो वह सिलेक्ट हो गए थे. इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड (Rocky Oscar Award) मिला था.

Exit mobile version