Site icon SHABD SANCHI

एज्युकेशन और करियर : पढ़ाई पूरी होने पर युवा सही दिशा में बढ़ाएं कदम

Career Tips In Hindi

Career Tips In Hindi

Career Tips In Hindi | आज के प्रतिस्पर्धा भरे युग में शिक्षा और करियर का सही चुनाव जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह एक सफल प्रोफेशनल बने, लेकिन यह सफर सिर्फ एक डिग्री तक सीमित नहीं है। पढ़ाई पूरी होने पर सही दिशा में बढ़ते आपके कदम ही आपको सफलता के चरम तक ले जाएंगे और ये तभी संभव होगा जब सही जानकारी होगी। सही दिशा में आप कदम बढ़ाएं उससे पहले ही ये लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

कैरियर बनाने के लिए अब शिक्षा केवल डिग्री लेने तक सीमित नहीं रह गई है। क्योंकि अब यह शिक्षा स्किल-आधारित हो गई है। नई शिक्षा नीति के अनुसार अब स्टूडेंट्स को व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और इंटरडिसिप्लिनरी विकल्पों का मौका भी मिल रहा है। इस लिए स्कूल और कॉलेज दोनों स्तरों पर अब हमारी सोच में बदलाव ज़रूरी है।

करियर की शुरुआत बोर्ड परीक्षा के बाद ही हो जाती है। पर ज़रूरी है कि आप अपनी रुचिको पहचानते हुए विषय चुनें उसकी विधिवत जानकारी लेने के बाद ही विषय चुनें निर्णय लें।

जितना जल्दी हो सके, रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस, मतलब संबंधित विषय का प्रोजेक्ट या कहीं इंटर्नशिप करना,किसी भी करियर के लिए बेहतर शुरुआत होगी।

विशेष :- शिक्षा और करियर का रिश्ता एक यात्रा जैसा है, इसमें ठहराव नहीं बल्कि लगातार सीखना और आगे बढ़ना ज़रूरी है। सही मार्गदर्शन,मेहनत और धैर्य से हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है।

Exit mobile version