Car turns into a ball of fire in Satna: सतना शहर के गहरानाला स्थित महिंद्रा मोटर्स के यार्ड में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां से एक कार को जब क्रेन से कृपालपुर रीवा रोड स्थित दूसरी यार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था तभी अचानक से कार में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में कार की रिम गर्म होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल यार्ड प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।