Car Sale Record After GST Reform: नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत होते ही ऑटोमोबाइल मार्केट में रिकॉर्ड सेल्स का धमाल मच गया! टॉप थ्री कंपनियों—मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 22 सितंबर को मिलकर 51,000 से ज्यादा कारें बेचीं। GST रिफॉर्म्स (Car Prices After GST Reforms) के बाद कारों के दाम 4 साल पहले के स्तर पर आ गए, जिससे मिडिल क्लास फैमिलीज शोरूम्स की ओर भागीं। मारुति ने तो 30 साल पुराना सेल्स रिकॉर्ड (Maruti Sales Record) तोड़ दिया। फेस्टिव सीजनकी ये शुरुआत कंपनियों के लिए बूस्ट साबित हो रही है.
नवरात्रि फर्स्ट डे का धमाल: 51,000 कारें सड़कों पर
नवरात्रि को कार खरीदना शुभ माना जाता है, और 22 सितंबर को ये साबित हो गया। टॉप थ्री कंपनियों ने एक दिन में 51,000 कारें डिलीवर कीं ये आंकड़ा जनवरी-जून के 22 लाख वाहनों की सेल्स (1.4% ग्रोथ) से कहीं आगे है। JATO Dynamics की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में इनसेंटिव्स 9.3% बढ़कर ₹45,391 हो गए, जो कंपनियों की सेल्स बढ़ाने की रणनीति दिखाता है। हैचबैक कारों पर 102% इनसेंटिव्स बढ़े, जबकि SUVs और MPVs पर थोड़ी कमी आई।
मारुति का रिकॉर्ड ब्रेक: 30,000 कारें एक दिन में, 80,000 क्वेरीज
मारुति सुजुकी ने 30,000 कारें बेचकर अपना 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मॉल कार्स के दाम 10-15% गिरे, जिससे 80,000 लोग शोरूम्स में इंक्वायरी करने पहुंचे। कंपनी का कहना है कि ये GST कट्स (GST Cuts) और फेस्टिव डिस्काउंट्स का कमाल है।
हुंडई का 5 साल का बेस्ट डे: 11,000 कारें, क्रेटा पर भारी डिमांड
हुंडई ने 11,000 कारें बेचकर पिछले 5 साल का बेस्ट सिंगल-डे सेल्स रचा। ग्रैंड i10 नियोस और क्रेटा जैसे मॉडल्स पर डिमांड आसमान छू रही। कंपनी ने 10% से ज्यादा डिस्काउंट्स ऑफर किए, जो GST रिफॉर्म्स के साथ मिलकर सेल्स को बूस्ट दे रहे हैं।
टाटा का फर्स्ट टाइम 10,000+: नेक्सॉन-पंच ने मचाया धमाल
टाटा मोटर्स ने पहली बार 10,000 कारें एक दिन में डिलीवर कीं। SUVs जैसे नेक्सॉन (Nexon) और पंच (Punch) पर फोकस रहा। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “ये तो शुरुआत है आने वाले दिनों में सेल्स और बढ़ेंगी।” पेट्रोल कारों पर इनसेंटिव्स 14% बढ़कर ₹44,733 हो गए, जबकि डीजल पर 32.5% गिरकर ₹45,887 रह गए।
दाम 4 साल पुराने, स्टॉक प्रेशर से डिस्काउंट्स
22 सितंबर से लागू GST कट्स ने कारों के दामों को 4 साल पीछे धकेल दिया। कंपनियों ने 10% से ज्यादा फेस्टिव डिस्काउंट्स ऐड किए। अगस्त में इनवेंटरी (Inventory) 56 दिनों का था, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 21 दिनों से कहीं ज्यादा—इस प्रेशर से कंपनियां सेल्स बूस्ट करने पर लगीं। सेडान कारों पर इनसेंटिव्स 41.7% घटे, लेकिन ओवरऑल मार्केट पॉजिटिव है।