Car of friends returning from Mahakumbh overturned: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से अमृत स्नान कर वापस घर लौट रहे पांच दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा मध्य प्रदेश के मैहर जिले में हुआ। इस घटना में कार सवार एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए गए हैं। फिलहाल एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया है जहां चारों घायलों का उपचार अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना क्षेत्र में आने वाले नेशनल हाईवे 30 पर यह घटना घटी। यहां के गांव नादन टोला के पास प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार सवार श्रद्धालु वापस कटनी जा रहे थे। तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई घटना देर रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में कार सवार संजय कुशवाहा निवासी कंवारा कटनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। घायलों में शुभम राय, मोहित कुशवाहा, सनी राय, सुशील लोधी सभी निवासी कंवारा कटनी के बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कार चालक सनी राय के मुताबिक मृतक ने 15 दिन पहले ही सेकंड हैंड एक कार खरीदी थी और इसी खुशी में दोस्तों को लेकर वह प्रयागराज महाकुंभ गया हुआ था। कार में सभी दोस्त महाकुंभ से स्नान कर वापस कंवारा जिला कटनी जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 30 ग्राम नादन टोला के पास सामने अचानक से एक गाय आ गई और गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।