Car hits innocent child in Maihar: मैहर की बोस कॉलोनी में तेज रफ्तार कार ने तीन वर्षीय मासूम बालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम शिवांश पिता अमित सिंह चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवांश घर के सामने बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार कॉलोनी से निकला और मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन मासूम को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। मासूम की मौत के बाद गमगीन मां बच्चों के शव को गोद में उठाए सीधे मैहर थाने पहुंच गईं, उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बोस कॉलोनी में विनोद सेन कार चलाना सीख रहा था। इस दौरान अचानक कार की रफ्तार बढ़ गई और तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया।