Rewa News: निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर नहर में गिरी कार 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

rewa accident

Car fell into canal after colliding with culvert under construction: रीवा में घर से घूमने के लिए निकले पांच दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक राज खटिक, राजीव रजक, प्रिंस खटिक, कृष खटिक और लाली चिकवा सभी निवासी चिकान टोला और मालियान टोला, एक साथ कार में सवार होकर घूमने निकले थे, जैसे ही युवकों की युवक कार गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमलकी के पास पहुंची तभी निर्माणाधीन नहर में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। मृतकों में राज खटिक, राजीव रजक और प्रिंस खटिक शामिल हैं। जबकि कृष खटिक और लाली चिकवा घायल हैं।

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां नहर पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते मार्ग डायवर्ट किया गया है। लेकिन अंधेरा होने और कार की गति तेज होने की वजह से शायद चालक को डायवर्जन मार्ग समझ नहीं आया और कार सीधे निर्माणाधीन पुलिया से टकराती हुई नहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। और सभी को कार से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया गया। वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *