Site icon SHABD SANCHI

यूपी के हाइवें में कार ट्रक से टकराई, एमपी के भोपाल निवासी 4 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी। उत्तर-प्रदेश के कानपुर सागर हाईवें मार्ग में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9 बजे एक अल्टों कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराने के बाद रॉग साइड में जा पहुची और ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार 3 लोगो की मौके पर पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल में दंम तोड़ दिया।
संगम स्नान कर लौट रहे थे कार सवार
जो जानकारी आ रही है उसके तहत कार सवार लोग भोपाल के रहने वाले है और वे अपनी अल्टों कार से प्रयागराज में संगम स्नान करने गए हुए थें। शुक्रवार की सुबह वे वापस भोपाल जाने के लिए निकले थे। कानपुर सागर हाईवें मार्ग पर वे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिस तरह से यह हादसा हुआ है उससे माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और यह हादसा हो गया।
इनकी हुई मौत
इस सड़क हादसे में जिन चार लोगो की मौत हुई है। उनमें बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल के रहने वाले नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर है। इनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 वर्षीय पूजा नागर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Exit mobile version