Site icon SHABD SANCHI

MP: अज्ञात वाहन में जा घुसी कार, बारात में जा रहे 4 युवकों की मौत

dhar road accident

dhar road accident

Dhar road accident: हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि युवक झाबुआ से शादी समारोह में शामिल होने धार जा रहे थे। हादसा तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम बलगांवडी के पास हुआ।

धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे स्विफ्ट कार पीछे से एक अज्ञात वाहन में जा घुसी। कार में सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक झाबुआ से शादी समारोह में शामिल होने धार जा रहे थे। हादसा तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम बलगांवडी के पास हुआ। कार नंबर MP-45 ZA-2571 में सवार युवक रविवार रात करीब 10 बजे झाबुआ से निकले थे। धार में उनकी कार की किसी भारी वाहन से टकरा गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

एयरबैग से भी नहीं बची जान

हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि पिछली सीट पर बैठा एक युवक गाड़ी के सामने वाले शीशे में फंस गया।

ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिरला पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चारों शव कार से बाहर निकाले गए। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं। मृतकों की पहचान प्रकाश निवासी रतलाम, राजा निवासी झाबुआ, राहुल निवासी फुलगांवडी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि कार पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टकराई है।

एक स्थानीय ने बताया कि झाबुआ से सूचना हादसे की मिली थी, तो पहचान के लिए आया था। मृतक राजा मेरा भाई था। सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए सभी धार आ रहे थे।

सड़क किनारे खड़े वाहन हादसे की वजह

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर फोरलेन पर रात में भारी वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इस हादसे की वजह भी यही है।

Exit mobile version