Captain Miller Trailer Review: Dhanush की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Captain Miller’ का ट्रेलर फाइनली आ चुका है. इस ट्रेलर का इंतज़ार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. जिसके बाद मेकर्स ने इसके ट्रेलर को 6 जनवरी 2024 को रिलीज़ कर दिया है. ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की एक्ससाइटमेंट सातवें आसमान पर हैं. ये अपकमिंग फिल्म 12 जनवरी 2024 (Captain Miller Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, इसके ट्रेलर को देखकर मालूम पड़ता है कि ये साल 2024 की पहली सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
बता दें कि धनुष का क्रेज फैंस पर इतना ज्यादा है कि इनकी अपकमिंग फिल्म (Dhanush Upcoming Films 2024) की अनाउंसमेंट होते ही दर्शक बौखला जाते हैं.
Captain Miller in Hindi: फिल्म के 2.54 सेकंड के इस ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान धनुष के जबरदस्त लुक ने खींचा हैं. इसमें वह अपने लंबे बाल और लंबी दाढ़ी से काफी खतरनाक नज़र आ रहें हैं. ट्रेलर में गाँव के लोगो को बचाने के लिए वह अंग्रेज़ो पर गोलियों की बौछार करते हुए दिखाई दिए हैं.
ट्रेलर को देख एक बात तो पक्की है ये फिल्म रिलीज़ होते ही बवाल मचा देगी।
Captain Miller Star Cast: अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी कप्तान मिलर में धनुष के अलावा शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, सुदीप किशन, विनोथ किशन, नासर, एडवर्ड सोनेनब्लिक आदि नज़र आएंगे।