Captain Miller Movie Review in Hindi : साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush Captain Miller) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Captain Miller’ फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर (Captain Miller Trailer) को देख फैंस बावले तो ही गए थे, जिसकी बची-कुची कसर अब फिल्म ने पूरी कर दी है. जी हाँ, 12 जनवरी 2024 (Captain Miller Release Date) को रिलीज़ हुई इस धांसू फिल्म ने बाजा फाड़ एंट्री ली है. फिल्म में एक्शन से लेकर स्टोरी सभी ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं की है. बोले तो ये पिक्चर ए-वन है.
दरअसल, अब तक हमने धनुष को सिर्फ शार्ट हेयर्स में देखा था लेकिन इस फिल्म में धनुष का अलग ही लुक देखने को मिल रहा है. जिसमें वह अपने लंबे बाल और लंबी दाढ़ी से काफी खतरनाक नज़र आ रहें हैं. कप्तान मिलर एक पेट्रियोटिक फिल्म कही जा सकती है. क्योंकि इस फिल्म में हमारे हीरो गाँव के लोगों को अंग्रेज़ों से बचाते हुए नज़र आ रहें हैं। अब बिना टाइम वास्ते किए चलिए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी है क्या?
क्या है Captain Miller की कहानी?
Captain Miller Story: इस फिल्म की कहानी (Captain Miller Story in Hindi)आज़ादी के पहले की है जब अंग्रेज़ो का शाशन हुआ करता था. उस दौरान घटित इस फिल्म की कहानी तमिलनाडु के एक गांव की है, जहां के राजाओं ने वर्षों पहले मंदिर को बनाने वाले मजदूरों के परिवारों से मंदिर में प्रवेश का अधिकार छीन लिया था. इतना ही नहीं उनके साथ काफी बुरा व्यव्हार भी किया जाता था. जिससे परेशान होकर धनुष यानि फिल्म में ईसा ब्रिटिश आर्मी में भर्ती हो जाता है, ताकि वह इज्जत की ज़िन्दगी जी सके। फौज में उसे सिपाही मिलर का नाम मिलता है। कुछ वक्त बीत जाने के बाद जब फौज में उसे अपने ही देशवासियों पर गोली चलानी पड़ती है, तो वह एक ब्रिटिश ऑफिसर की हत्या करके बागी बन जाता है. उसके बाद वह अपना नाम कैप्टन मिलर रख लेता है, जिस पर 10000 का ईनाम है। इसी दौरान कुछ ऐसी घटना घटित होती है कि उसे अपने गांववालों की खातिर अंग्रेजों के खिलाफ एक और जंग लड़ना पड़ता है.
Captain Miller Opening Day Collection
Captain Miller Opening Day Collection in Hindi: जबरदस्त कहानी के बाद इसके फर्स्ट डे कलेक्शन (Captain Miller First Day Collection) की बात करें तो इस फिल्म ने तमिलनाडु में 9.50 करोड़ की कमाई की है. तो वहीं, ओवरसीज में 4.95 करोड़ और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 16.20 करोड़ की कमाई की है।
ऐसे में जिन दर्शकों ने अब तक फिल्म नहीं देखी है उन्हें एक बार ये देखने तो जाना ही चाहिए कि क्या कैप्टन मिलर अपने मिशन में सक्सेसफुल होते हैं या नहीं।