Candida Auris: अमेरिका में आजकल एक जानलेवा इन्फेक्शन तीजी से फ़ैल रहा है. वैज्ञानिकों द्वारा इसका नाम कैंडिडा ऑरिस बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक दुर्लभ इन्फेक्शन होते हुए भी इतना खतरनाक है कि इससे लोगो की जान भी जा सकती है. डॉक्टरों का भी कुछ ऐसा ही कहना है. चिकित्सकों की माने तो इस फंगल इन्फेक्शन पर दवाइयों का बहुत काम ऐसे पड़ता है. इसका डेथ रेश्यो भी काफी ज्यादा है. इस इन्फेक्शन से ग्रसित लोगों में त्वरित लक्षण नहीं दीखता है. लिहाजन दूसरों को संक्रमित करने का खतरा भी इसमें ज्यादा होता है. अस्पतालों में यह इन्फेक्शन और तेजी से फैलता है.
NBC न्यूज़ की एक रिपोर्ट की माने तो अमेरिका में इसका पहला केस 10 जनवरी को देखने को मिला था. जिसके बाद सिएटल और किंग काउंट में इस इन्फेक्शन से जुड़े 3 और मामले भी दर्ज किए गए था. बता दे कि यह इन्फेक्शन कोविद की तरह ही मरीजों कैद इम्म्यून सिस्टम को कमजोर बना देता है. ऐसे में कोई भी फंगल मेडिसिन का सर इसपर नहीं पड़ता। बदले मरीज अन्य रोगों से ग्रसित हो जाता है. कई केसों में तो यह भी देखा गया है कि मरीज़ों ने अपनी जान तक गवां दी है.
Also read: Benefits Of Dragon Fruit: ड्रैगन फ्रूट प्रोटीन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है
किन मरीज़ों को हो रहा यह इन्फेक्शन?
चिकित्सकों और जानकारों की माने तो पैथोजन फीडिंग ट्यूब, ब्रीदिंग ट्यूब या कैथेटर इस्तेमाल करने वाले मरीज़ आसानी से इस इन्फेक्शन से ग्रषित हो सकते हैं. सीडीसी की माने तो यह खून और दोनों पर एक साथ या अलग-अलग भी असर छोड़ सकता है. इसके असर से शरीर पर बड़े-बड़े घाव होने लगते हैं. इसका असर बहुत धीरे होता है इसलिए व्यक्ति जल्दी बीमार भी नहीं दिखाई देता। ऐसे में इसके संक्रमण के बढ़ने की आशंका ज्यादा होती है.
बचाव के उपाय
इस संकरण को फैलने से रोका जा सकता है. इसका एक ही उपाय है वो है इससे बचाव। खुद के इम्युनिटी को मेंटेन रखकर, और साफ़ सफाई का ध्यान दे कर खुद को इस इन्फेक्शनम से ग्रसित होने से बचाया जा सकता है. साथ ही इन्फेक्टेड व्यक्ति से संपर्क में आने के समय दस्तानों का प्रयोग कर, और उसके बाद खुद को सैनेटाइज़ कर इससे संक्रमित होने से खुद को बचाया जा सकता है. बता दे कि इसका पहला मामला जापान में मिला था. आंकड़ों पर ध्यान दे तो, 2022 में इससे 2377 लोग संक्रमित हो चुके हैं. और अब तक कुल 40 देश इसके चपेट में आ चुके हैं.
Visit Our Youtube channel: Shabd Sanchi