कैंसर पीड़ित की हवा में हो गई मौत, आपातकाल रोका गया प्लेन

रायपुर। दुर्गापुर से यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए इंडिगो फ्लाइट ने गुरूवार की रात को उड़ान भरी थी, लेकिन रायपुर के एयरपोर्ट पर विमान को आपातकाली उतारा गया। हवाई जहाज की यह एमरजेंसी लैंडिग पश्चिम बंगाल के बर्दवान निवासी युवक की तबियत बिगड़ जाने एवं बेहोष हो जाने पर कराई गई। उसे एयरपोर्ट से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहा परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पश्चिम बंगाल के बर्दवान निवासी गौतम बाउड़ी दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में मुंबई जाने के लिए सवार हुआ था।

ब्लड कैंसर से पीड़ित था मरीज

जो जानकारी आ रही है उसके तहत गौतम बाउड़ी ब्लड कैंसर से पीड़ित था। वह इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल जा रहा था। फ्लाइट में उसकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश हो गया। पायलट ने एयर ट्रेफिक कंट्रोल से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति प्राप्त होते ही रात को आनन फानन में फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया था।

यात्रियों में मच गई खलबली

हवाई जहाज में सफर करने के दौरान बीमार गौतम बाउड़ी की तबियत बिगड़ने एवं बेहोष हो जाने से मौजूद यात्रियों में खलबली मच गई। हवा में उड़न भरे रहे हवाई जहाज में युवक की स्थित को देखते ही हवाई जहाज को रोकने एवं उसके ईलाज के लिए लोगो चर्चा करने लगे, लेकिन जिस तरह से अस्पताल में पहुचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिए, उससे माना जा रहा है कि बीमार के प्राण पखेरू हवाई जहाज में उड़ गए थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *