Site icon SHABD SANCHI

Canada Hindu Temple Attack : खालिस्तानी समर्थकों ने किया कनाडा के मंदिरों पर हमला

Canada Hindu Temple Attack : कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू मंदिरों में भारी संख्या में खालिस्तानियों ने हमला किया। त्योहारों में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर बुरी तरह हमले की बरसात हुई ,हमले के साथ -साथ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। भारत सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गयी।

कनाडा के ब्रैंपटन का एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बीडीओ को हिन्दू फोरम कनाडा ने अपने X हैंडल से शेयर किया जिसमे मंदिर में पूजा करने जा रहें श्रद्धालुओं को खालिस्तानियों के द्वारा लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा जा रहा है। श्रधालुंओं पर हमला करने के लिए खालिस्तानी बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में घुस गए। विडिओ में खालिस्तानी अपने पीले झंडे को लेकर लहराते हुए नज़र आ रहें हैं। मार पीट के दौरान अपशब्दों का इतेमाल किया गया और भारत सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गयी। मंदिर में काफी तोड़ -फोड़ की गयी है। हालकि ,प्रारंभिक तस्वीरों और विडिओ में किसी को क्षति नहीं पहुंची है। इस मौके को देखते हुए जल्द ही कनाडा की पुलिस को सूचना दी गयी और इस हमले को काबू किया गया।

विडिओ को देख कर कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रुडो ने अप्पति जताते हुए अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा

” आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद “



Exit mobile version