Site icon SHABD SANCHI

आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा को मिला अमेरिका का साथ! भारत को लेकर क्या कह दिया?

India Canada Dispute USA

India Canada Dispute USA

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले कनाडा और अमेरिका के सुर एक जैसे हो गए हैं. USA के NSA ने भारत को जांच में कनाडा का समर्थन देने के लिए कहा है.

India-Canada Dispute: खालिस्तानी आतंकी की हत्या को लेकर भारत से अपने रिश्ते खराब कर रहे कनाडा को अब अमेरिका का साथ मिल गया है. अमेरिकी NSA ने निज्जर की हत्या मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों की जांच में कनाडा का समर्थन करने की बात कही है. NSA जेक सुलविन (NSA Jake Sullivan) ने कहा कि ‘किसी भी देश को इस तरह की विशेष छूट नहीं मिल सकती।

दरअसल कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया है. हालांकि भारत ने कनाडा द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेतुका बताते हुए ख़ारिज कर दिया है और कनाडा को ही भारत विरोधी ताकतों को संरक्षित करने का दावा कर दिया है.

अमेरिका, कनाडा के पाले में

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने 21 सितंबर को White House में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-

“जैसे ही हमने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपों के बारे में सुना, हमने सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर चिंता जताई. जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई जानने के लिए हम कानूनी प्रक्रिया का समर्थन करते हैं.”

“हमारी निजी राजनयिक बातचीत में क्या हुआ, मैं ये नहीं बता पाऊंगा लेकिन हम कनाडाई सरकार से लगातार संपर्क में हैं. हम उनकी जांच की कोशिशों का समर्थन करते हैं. हम भारत सरकार से भी संपर्क में हैं.”

US NSA ने आगे कहा-

“इस तरह के काम के लिए किसी भी देश को विशेष छूट नहीं मिल सकती. हम इसके खिलाफ खड़े हैं. हम अपने बुनियादी सिद्धांतों को बचाएंगे. हम कनाडा से भी लगातार परामर्श करेंगे क्योंकि वे कानूनी और राजनयिक प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं.”

गौरतलब है कि 18 जून को कनाडा में निज्जर की हत्या हर दी गई थी. कनाडा की पुलिस और एजेंसियां उन हत्यारों को अबतक नहीं पकड़ पाई हैं लेकिन कनाडा के पीएम ने भारत सरकार को हत्या का आरोपी ठहरा दिया है. बता दें कि भले ही जस्टिन ट्रूडो के लिए हरदीप सिंह निज्जर सिख नेता हो लेकिन वो भारत के लिए एक 10 लाख रुपए का इनामी आतंकवादी था.

Exit mobile version