Site icon SHABD SANCHI

भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ?

कमलनाथ with Mohan Yadav

कमलनाथ with Mohan Yadav

Madhya Pradesh Politics: राजनीति में चुप्पी कई बार कई सवाल खड़े कर देती है. दरअसल ये चुप्पी इस वक़्त मध्य प्रदेश के बड़े नेता की तरफ से देखी जा रही है. मध्य प्रदेश का ये नेता इन दिनों पार्टी के कार्यों में न के बराबर शामिल हो रहे हैं. न ही राजनितिक मामलों में कोई टिपण्णी करते नजर आ रहे हैं. और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह कि उनके पास संगठन में अब कोई बड़ा पद भी नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कमलनाथ (Kamal Nath) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आने के बाद से ही कमलनाथ राजनीति में उतने सक्रीय दिखाई नहीं देते जितना अमूमन वो राजनीति एक्टिव रहते आए हैं.

Kamal Nath join BJP in hindi: ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या कमलनाथ, ज्योतिरादित्या सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की तरह कांग्रेस का हाथ छोड़ BJP का दामन थाम सकते हैं? राजनितिक चर्चा तेज हो चुकी है अटकलों का बाजार गर्म है. क्या कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं? अटकलों का बाजार और तेज तब हो जाता है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav), कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचते हैं और बंद कमरे में दोनों की लगभग एक घंटों तक चर्चा होती है.

क्या कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर रहे?

राजनितिक चश्में से देखें तो भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी सूरत में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती. प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं इन 29 लोकसभा सीटों में से 28 भाजपा के खाते में है. तो वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के साथ है. छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती है. वर्ष 1980 के समय से ही kamal Nath परिवार का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है. इसके साथ ही अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले में कमलनाथ की चिंता जगजाहिर है कहीं इसकी गज उनके बेटे नकुलनाथ पर न गिर जाए. खैर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन राजनीति तो अनिचिंततायों का खेल है और राजनितिक धुरंधरों की माने तो कमलनाथ के मन में जरूर कुछ बड़ा चल रहा है. आगे क्या होता है हम आपको इस बात जानकारी सही और सही समय में अवश्य देंगे।

Exit mobile version