Sanskrti Bachao Manch Bhopal Appeal: संस्कृति बचाओ मंच ने शुक्रवार को एक अभियान चलाया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने राखी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं और युवतियों को “सनातनी संस्कृति” के प्रति जागरूक किया। अभियान का नेतृत्व कर रहे संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “दिल्ली की एक घटना में एक युवती ने मुस्लिम युवक को राखी बांधी, जिसे उसने भाई माना, लेकिन बाद में उसी युवक ने उसकी हत्या कर दी। ऐसी घटनाएं यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि हमें रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Sanskrti Bachao Manch Bhopal Appeal: रक्षाबंधन पर्व से पहले राजधानी के न्यू मार्केट इलाके में संस्कृति बचाओ मंच ने शुक्रवार को एक अभियान चलाया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने राखी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं और युवतियों को “सनातनी संस्कृति” के प्रति जागरूक किया। मंच ने अपील की कि राखी केवल “सनातन धर्म के अनुयायी भाइयों” की कलाई पर ही बांधी जाए, ताकि किसी भी आपराधिक या जिहादी घटना की आशंका से बचा जा सके।
अभियान का नेतृत्व संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक युवती ने एक मुस्लिम युवक को राखी बांधकर भाई माना, लेकिन बाद में उसी युवक ने उसकी हत्या कर दी। ऐसी घटनाएं हमें रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर भी सतर्क रहने के लिए मजबूर करती हैं।”
तिवारी ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि महिलाएं और बहनें ऐसी दुकानों से ही राखी खरीदें, जहां सनातन धर्म के प्रतीक मौजूद हों, जैसे कि दुकान पर भगवान की तस्वीर लगी हो या दुकानदार ने तिलक लगाया हो। उन्होंने जोर देकर कहा, “आपका अब्दुल भी वैसा ही निकल सकता है, जैसा दूसरों का निकला। इसलिए केवल सनातनी भाइयों की कलाई पर ही रक्षा सूत्र बांधें।”
लव जिहाद’ के प्रति सतर्कता की चेतावनी
चंद्रशेखर तिवारी ने महिलाओं को आगाह करते हुए कहा कि किसी मुस्लिम युवक को भाई बनाकर राखी बांधना जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने दिल्ली की उस घटना का जिक्र किया, जिसमें एक युवती ने मुस्लिम युवक को राखी बांधी थी, लेकिन बाद में उसी युवक ने उसे छह मंजिला इमारत से फेंककर उसकी हत्या कर दी थी।
उन्होंने कहा, “देशभर में ‘लव जिहाद’ की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जहां कुछ लोग हिंदू नाम रखकर लड़कियों को फंसाते हैं और फिर उनके साथ गंभीर अपराध करते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन किसी अब्दुल को भाई बनाना आपके जीवन के लिए खतरा बन सकता है।”
मंच की ओर से वितरित पैम्फलेट में भी महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की गई। पैम्फलेट में कहा गया कि केवल सनातनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पर्व की पवित्रता बनी रहेगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।