रीवा में गरमाई राजनीतिक, काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम के बंद हुए कैमरे, दलों ने उठाए सवाल

रीवा। वोटों की काउंटिंग से कुछ रोज पहले शुक्रवार को रीवा के स्ट्रांग रूम में लगाए गए कैमरे बंद हो गए। बतादें कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी EVM को इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिसकी निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। जिसके जरिये चौबीसों घंटे EVM पर नज़र रखी जाती है। लेकिन शुक्रवार को अचानक कुछ कैमरे बंद हो गए, जिसके बाद रीवा की राजनीति गरमा गई। विभिन्न राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई थी।

Also Read : सतना में महिला के पेट से निकला ढाई किलो का बालों का गुच्छा, 6 माह से झेल रही थी असहनीय दर्द, प्रेग्नेंसी के दौरान लगी बाल खाने की लत

लापरवाही का आरोप
जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में त्योंथर, सिरमौर और सेमरिया विधानसभाओं की EVM की निगरानी में लगे कैमरे करीब एक घंटे के लिए बंद रहे। जिसकी जानकारी मिलने पर इन्हे ठीक कराया गया जिसके बाद फिर से कैमरे चालू हो गए हैं। मतगणना केंद्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों की तरफ से निगरानी के लिए तैनात प्रतिनिधियों ने पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं कैमरों के बंद होने के पीछे का कारण मेंटीनेंस का अभाव बताया जा रहा है।

Also Read : रीवा में सरेराह फिल्मी स्टाइल में व्यवसाई को बदमाशों ने पीटा, कनपटी पर पिस्टल तानकर की लूटपाट

गड़बड़ी का अंदेशा
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये हैं। बसपा के विश्वनाथ पटेल ने कहा है कि तीन विधानसभाओं के कैमरे दो घंटे तक बंद रहे। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण कैमरे बंद हुए थे। लेकिन सवाल यह उठता है कि परिणाम आने में पहले ही कैमरे बंद होने शुरू हो गए हैं। इस पर कुछ गड़बड़ी का अंदेशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *