Site icon SHABD SANCHI

MP में मंत्री मंडल विस्तार आज, इन नामों पर लग सकती है मोहर

MP Cabinet Vistar

MP Cabinet Vistar

MP News Live Update: मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट राज्यपाल मंगुभाई पटेल को राजभवन जाकर सौंप दी है. आज दोपहर 3.30 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह है.

MP Cabinet Vistar: मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव का मंत्री मंडल विस्तार होने जा रहा है. संभावना है कि मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ ले सकते है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह करीब 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

साथ ही खबर ये भी रही है कि जिन विधायकों को मंत्री का पद दिया जाएगा उन्हें फोन पर सुचना देकर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है. हालांकि मंत्रिमंडल में कितने और कौन विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एक बड़ी खबर जो मिली है कि- कैलाश विजयवर्गीय, कृष्णा गौर, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग,राकेश सिंह को शपथ के लिए कॉल आया है.

इन विधायकों से चुने जाएंगे मंत्री

Exit mobile version