MP में मंत्री मंडल विस्तार आज, इन नामों पर लग सकती है मोहर

MP Cabinet Vistar

MP News Live Update: मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट राज्यपाल मंगुभाई पटेल को राजभवन जाकर सौंप दी है. आज दोपहर 3.30 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह है.

MP Cabinet Vistar: मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव का मंत्री मंडल विस्तार होने जा रहा है. संभावना है कि मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ ले सकते है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह करीब 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

साथ ही खबर ये भी रही है कि जिन विधायकों को मंत्री का पद दिया जाएगा उन्हें फोन पर सुचना देकर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है. हालांकि मंत्रिमंडल में कितने और कौन विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एक बड़ी खबर जो मिली है कि- कैलाश विजयवर्गीय, कृष्णा गौर, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग,राकेश सिंह को शपथ के लिए कॉल आया है.

इन विधायकों से चुने जाएंगे मंत्री

  • एंदल सिंह कंसाना
  • नारायण सिंह कुशवाहा
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • तुलसी सिलावट
  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रहलाद पटेल
  • राकेश सिंह
  • प्रभुराम चौधरी
  • अर्चना चिटनीस
  • संपतिया उईके
  • हेमंत खंडेलवाल
  • चैतन्य काश्यप
  • ब्रजेंद्र प्रताप सिंह
  • कुंवर सिंह टेकाम
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रदीप लारिया
  • घनश्याम चंद्रवंशी
  • इंदर सिंह परमार
  • ऊषा ठाकुर
  • विश्वास सारंग
  • संजय पाठक
  • मालिनी गौड़ या रीति पाठक
  • राकेश शुक्ला या अमरीश शर्मा
  • निर्मला भूरिया या नागर सिंह
  • विक्रम सिंह या दिव्यराज सिंह
  • कृष्णा गौर
  • राव उदय प्रताप
  • नागर सिंह चौहान
  • प्रतिमा बागरी
  • नरेंद्र शिवाजी पटेल
  • राधा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *