ChhattisgarhCabinet Expansion: छत्तीसगढ़ सरकार को मिले 9 नए मंत्री

Chhatisgarh Cabinet Expansion

छत्तीसगढ़ राजभवन में आज 11.45 पर 9 मंत्री ने शपथ ली. अब साय कैबिनेट की संख्या कुल 12 हो गई है. नेताओं में रामविचार नेताम और केदार कश्यप हैं.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: टंका राम वर्मा

टंक राम वर्मा साल 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीते। वह पहले मंत्री के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने राजीनीति की शुरुआत पंचायत स्तर से की है.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: श्याम बिहारी जयसवाल

राजयपाल के सामने श्याम दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वे बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व में अध्यक्ष भी रहे हैं. श्याम बिहारी जयसवाल ने साल 2010 में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के रूप में राजनितिक करियर की शुरुआत की.

Chhattisgarh Cabinet Expansion:  लखन लाल देवांगन

राजयपाल के सामने लखन लाल देवनगन ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. लखन लाल देवनगन दूसरी बार विधायक हैं और साल 2003 में सदस्य राज्य भाजपा के साथ राजनिति की शुरुआत की. देवांगन इस बार का चुनाव कोरबा सीट से 25629 वोटों के अंतर् से जीत हासिल की.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: केदार कश्यप

केदार कश्यप चौथी बार विधायक चुने गए हैं. और चुनाव में नारायणपुर विधानसभा से 19188 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वे पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: दयालदास बघेल

दयाल दास बघेल ने राजयपाल के सामने शपथ ग्रहण की. दयालदास बघेल चौथी बार विधायक चुने गए हैं. और साल 2023 के इस विधानसभा चुनाव में वे नवागढ सीट से 15177 वोटों से जीतकर आये हैं.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: राम विचार नेताम 

राम विचार नेताम ने मंत्री पद की शपथ ली है. राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. और वह इस बार छठी विधायक चुनकर आये हैं. साल 2023 का चुनाव रामानुजगंज सीट से 29663 वोटों के अंतर् से जीते हैं और उनके पास मंत्री के रूप में (2004-2013) कार्य करने का अनुभव भी है. इसके अलावा साल 2005-2008 के बीच में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले वे राजयसबाह संसद भिओ रह चुके हैं.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: बृजमोहन अग्रवाल

राज्यपाल के सामने बृजमोहन अग्गरवाल ने भी ली मंत्री पद की शपथ.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: ओपी चौधरी ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ

ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के मंत्री पद की शपथ ली. ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव हैं. और 2005 बैच के IAS भी हैं. साथ ही वह रायपुर के कलेक्टर भी रहे हैं.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: लक्ष्मी राजवाड़े

लक्ष्मी राजवाड़े ने भी राज्यपाल के सामने मंत्य्री पद की भी शपथ ग्रहण की. लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार इस चुनाव में विधायक चुनी गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *